वीडियो : वायरल हुआ कांग्रेस प्रेजिडेंट का चौकीदार को ‘चोर’ कहने वाला...

वीडियो : वायरल हुआ कांग्रेस प्रेजिडेंट का चौकीदार को ‘चोर’ कहने वाला वीडियो।

99
0
SHARE

एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। राजस्थान में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘गली-गली में शोर है हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।’

राजस्थान दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। पीएम मोदी का नाम लिए बगैर कांग्रेस अध्यक्ष ने भाषण के दौरान ‘गली-गली में शोर है हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है’ का नारा लगाया।

राहुल के इस बयान से विवाद खड़ा हो सकता है। अपने भाषण के दौरान राहुल ने राफेल डील और किसानों की कर्ज माफी के मामले को लेकर भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘मैं राजस्थान में अधिक से अधिक महिला उम्मीदवार देखना चाहता हूं क्योंकि महिलाओं के बिना भारत में कुछ नहीं हो सकता।’

यहीं नहीं राहुल ने आगे कहा, ‘हम चाहते हैं कि एक दिन आप अपने फोन के पीछे देखें और उस पर लिखा हो मेड इन राजस्थान, मेड इन दूनापुर।’

राहुल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं तो यह कहूंगी कि प्रधानमंत्री पद के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी जी के मन में कोई भी सम्मान नहीं है।

प्रधानमंत्री पद का उल्लेख मैं इसलिए कर रही हूं कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब भी राहुल गांधी जी ने सार्वजनिक रूप से ऑर्डिनेंस फाड़ा था।

तो राहुल गांधी जी प्रधानमंत्री का तभी सम्मान करते हैं जब गांधी खानदान का कोई वहां बैठा हो। उनको शायद यह बात आज तक नहीं पची कि गुजरात के गांव का एक साधारण परिवार में जन्मा व्यक्ति पिछड़े साढ़े चार साल से देश का प्रधानमंत्री है।’

https://youtu.be/I0oYeY0vhrY

इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर भी तंज कसा और कहा, ‘हमारी सरकार जनता को बार-बार अपने ‘मन की बात’ नहीं सुनाएगी बल्कि आपके ‘मन की बात’ की सुनेगी।’

विशेष विमान से उदयपुर पहुंच राहुल का कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत भी और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने स्वागत किया। आपको बता दें कि इसी साल के अंतर में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है और चुनाव की घोषणा होने से पहले राहुल की राजस्थान में यह पहली रैली है।