PayTm में पड़ी फूट, सामने आया धोखेबाजी का सबसे बड़ा मामला।

PayTm में पड़ी फूट, सामने आया धोखेबाजी का सबसे बड़ा मामला।

74
0
SHARE

डिजिटल कंपनी पेटीएम के कर्मचारियों ने ही ग्राहकों का डेटा चोरी कर कंपनी मालिक विजय शेखर शर्मा को डेटा को सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए 20 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी।

विजय शेखर शर्मा ने इस बात की शिकायत नोएडा पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को धर-दबोचा जिसमें शेखर शर्मा की सेक्रेटरी सोनिया धवन भी शामिल हैं।

पेटीएम के ग्राहकों का डाटा चोरी कर सीईओ विजय शेखर शर्मा से 20 करोड़ रुपए की मांग करने वाले चोरों को यूपी की नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों लोग पेटीएम में ही कार्यरत थे।

आरोपियों में कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा की महिला सेक्रेटरी सोनिया धवन भी शामिल है, जो कंपनी में वाइस प्रेसीडेंट के पद संभाल रही थी।

डाटा चुराने के बाद जब आरोपियों ने कंपनी मालिक से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी तो उन्होंने इसकी शिकायत नोएडा के एसएसपी से की।

कार्रवाई करते हुए सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया। लेकिन अभी तक डेटा रिकवर नहीं हो पाया है।

पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि कंपनी मालिक विजय शेखर की महिला सेक्रेटरी ने दूसरे सहयोगियों की सहायता से कंपनी के अरबों रुपए का जरूरी डेटा उड़ा लिया था।

प्लान के अनुसार, बाद में आरोपियों ने डेटा के एवज में 20 करोड़ रुपए मांगे। वहीं पुलिस को जब शिकायत मिली तो सर्विलांस और साइबर सेल की सहायता से तीनों को दबोच लिया। गौरतलब है कि सोनिया धवन कंपनी मालिक का निजी काम देखती थी।

ऐसे में उसने दूसरे कर्मचारी देवेंद्र की मदद से कंपनी का बेहद गोपनीय डेटा चोरी कर लिया। और मालिक को डेटा सार्वजनिक की धमकी देकर ब्लैकमेल कर 20 करोड़ रुपए की डिमांड कर डाली।

रिपोर्ट की माने तो कंपनी मालिक आरोपियों को 2 लाख रुपए दे भी चुके थे। फिलहाल इस मामले में अभी भी एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इसके साथ ही पुलिस पूरा डेटा रिकवर करने की भी कोशिश में लगी हुई है।

पुलिस की माने तो जब तक फरार आरोपी हाथ नहीं लग जाता तब यह पुख्ता जानकारी नहीं लग पाएगी कि कितना डेटा आरोपियों के पास था। वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपियों ने इस डेटा का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया।