अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।

93
0
SHARE

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कह कि राज्य की कानून-व्यवस्था बेहद खराब है।

अखिलेश यादव ने कहा कि यहां फर्जी इनकाउंटर किए जा रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि फर्जी इनकाउंटर की बात हम (विपक्ष) नहीं कह रहे बल्कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ये बात कही।

अखिलेश यादव ने शनिवार को दिए गए एक बयान में किसानों के मुद्दे पर भी योगी सरकार को घेरा और कहा कि सरकार को किसानों की नहीं बल्कि मिल मालिकों की फिक्र है।

शामली में झिंझाना थानाक्षेत्र के हथछोया गांव में यूपी 100 पुलिस की गाड़ी से युवक को खींचकर पिटाई और उसकी मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया।

आयोग ने बीते शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, झिंझाना थानाक्षेत्र के हथछोया गांव में 26 नवंबर को राजेंद्र की हत्या करदी गई थी।

इस मामले में परिजनों ने छह लोगों पर गांव के पिंडोरा तिराहे पर डंडे ओर बलकटी से काटकर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 27 नवंबर को एक वीडियो वायरल हुई थी।

जिसमें राजेंद्र को यूपी 100 पुलिस की गाड़ी में पुलिसकर्मियों के सामने ही एक युवक पीटता हुआ नजर आ रहा था। कहा जा रहा था कि पुलिस की गाड़ी से खींचकर ही उसकी हत्या की गई है।