अबकी बार, फिर एक बार, आई मोदी सरकार, भाजपा 350 के पार,...

अबकी बार, फिर एक बार, आई मोदी सरकार, भाजपा 350 के पार, जानिए भाजपा की जीत की पल-पल की खबर।

155
0
SHARE

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2019: जनता बोली- आया तो मोदी ही, अपने दम पर भाजपा 350 के पार

इलेक्शन रिजल्ट 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

इलेक्शन रिजल्ट @ 12.20 AM- तिरूवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ने वाले मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर से हार गए हैं।

इलेक्शन रिजल्ट @ 11.40 PM- अमेठी में काउंटिंग पूरी हो गई है,स्मृति ईरानी ने 54731 वोटों से राहुल गांधी को हराया।स्मृति ईरानी को 467598 वोट तो वहीं राहुल गांधी को 412867 वोट मिले हैं।

इलेक्शन रिजल्ट @ 10.34 PM- पीएम नरेंद्र मोदी ने इमरान के ट्वीट का जवाब दिया, ‘साभार पीएम प्रधानमंत्री इमरान खान, मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं। मैंने हमेशा अपने क्षेत्र में शांति और विकास को प्रमुखता दी है।’

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 09.59 PM- रूसी के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और उन्हें आम चुनावों में जीत की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को उनकी हार्दिक शुभकामनाओं और बधाई शब्दों के लिए धन्यवाद दिया।

इलेक्शन रिजल्ट @ 9.46 PM- पंजाब: अभिनेता से नेता बने और गुरदासपुर से बीजेपी के उम्मीदवार सनी देओल 82,459 वोटों से जीते।

चुनाव रिजल्ट @ 9.43 PM- पंजाब: केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने आज बठिंडा में डांस कर जश्न मनाया। उन्होंने 21,772 मतों से जीत दर्ज की है।

इलेक्शन रिजल्ट @ 9.42 PM- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के एक मंदिर में पूजा अर्चना की; वह संसदीय क्षेत्र में 48078 वोटों से आगे चल रही हैं। अमेठी के सांसद निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार मान ली है

चुनाव रिजल्ट @ 9.02 PM- बीजेपी- 302, कांग्रेस- 51, डीएमके- 23, YSRCP- 22, टीएमसी- 22, शिवसेना- 18, जेडीयू- 16, बीजेडी- 14 सीटों पर आगे

इलेक्शन रिजल्ट @ 8.45 PM- मैं देशवासियों से आज जरूर कहना चाहूंगा, इसे मेरा वादा-संकल्प-प्रतिबद्धता मानिए कि आपने जो मुझे फिर से काम दिया है, आने वाले दिनों में मैं बदइरादे, बदनीयत से कोई काम नहीं करूंगा। इतनी बड़ी जिम्मेदारी के बाद में देशवासियों से कहना चाहूंगा कि मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा। मेरा पल-पल और मेरे शरीर का कण-कण देशवासियों के सेवा में समर्पित होगा: पीएम मोदी

चुनाव रिजल्ट @ 8.28 PM- इस चुनाव में एक भी राजनीति दल सेकुलरिज्म का नकाब पहनकर देश को गुमराह नहीं कर पाया। ये चुनाव ऐसा है, जहां महंगाई को एक भी विरोधी दल मुद्दा नहीं बना पाया। ये चुनाव ऐसा है जिसमें कोई भी दल हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उसे मुद्दे नहीं बना पाया: पीएम मोदी

इलेक्शन रिजल्ट @ 8.17 PM- कभी हम दो हो गए, तो भी और आज दोबारा आ गए। दो से दोबारा होने की यात्रा में कई उतार चढ़ाव आए। कितना गर्व होता है कि जिस दल में हम हैं, उसमें कितने दिलदार लोग हैं: पीएम मोदी

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 8.08 PM- इस चुनाव में मैं पहले दिन से कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा है, कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, कोई नेता नहीं लड़ रहा है। ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है: पीएम मोदी

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 7.57 PM- पीएम मोदी ने कहा- आज स्वयं मेघराज भी विजय उत्सव में शरीक होने के लिए हमारे बीच हैं। आजादी के बाद कई चुनाव हुए, लेकिन इस चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान हुआ, और वह भी 40-42 डिग्री तापमान में। चुनाव आयोग को उत्तम तरीके से चुनाव कराने के लिए धन्यवाद। जनता ने इस फकीर की झोली भर दी।

इलेक्शन रिजल्ट @ 7.56 PM- पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा तुमकुर (कर्नाटक) से 13,339 वोटों से हार गए। भाजपा के जीएस बसवराज चुनाव जीते।

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 7.48 PM- कई मायने में ये जीत ऐतिहासिक है। 50 साल के बाद पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से शासन करने वाला प्रधानमंत्री, दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। ये सम्मान हम सबके लोकप्रिय नेता, भाजपा के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी को मिला है: अमित शाह

चुनाव रिजल्ट @ 7.47 PM- एक ओर जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को जिताया है। दूसरी ओर कांग्रेस को करारी हार देखनी पड़ी है। देश के 17 राज्यों में कांग्रेस को बिग जीरो मिला है। उत्तर प्रदेश के अंदर सपा-बसपा दोनों इकट्ठा हुए तो मीडिया का कहना था कि उत्तर प्रदेश में क्या होगा? ये प्रचंड विजय दर्शाती है कि आने वाले दिनों में परिवारवादी पार्टियों का कोई महत्व नहीं रहने वाला है: अमित शाह

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 7.12 PM- अमित शाह ने कहा, ‘आज देश के अंदर आजादी के बाद सबसे ऐतिहासिक विजय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्राप्त हुई है। ये हम सबके लिए गौरव की बात है। ये देश की जनता की विजय है। ये भाजपा के 11 करोड़ भाजपा के कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की विजय है। ये विजय भाजपा की मोदी सरकार, जिसने 2014-2019 तक सबका साथ-सबका विकास की नीति से काम किया, ये उस नीति की विजय है।’

चुनाव रिजल्ट @ 7.33 PM- बीएसपी प्रमुख मायावती का बयान- आज का परिणाम लोगों की अपेक्षाओं और भावनाओं के खिलाफ है। वैसे भी, जब देश के सभी संस्थान सरकार के सामने अपने घुटने टेकना शुरू कर देते हैं, तो जनता को एक स्टैंड लेना होगा।

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 7.27 PM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से जीत गए हैं। उन्होंने 479505 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है।

चुनाव रिजल्ट @ 7.20 PM- आरजेडी के तेजस्वी यादव ने कहा, ‘लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं और पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं। हमें उम्मीद है कि बिहार में दोहरी इंजन सरकार यहां लोगों की समस्याओं का समाधान करेगी। कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहते हैं, निराश होने का कोई कारण नहीं है, लड़ाई जारी रखेंगे।’

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 7.18 PM- विधानसभा चुनाव में टीडीपी की हार के बाद एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। आंध्र में YSR कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है।

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 7.12 PM- प्रधानमंत्री बीजेपी के कार्यालय पहुंच गए हैं। यहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

इलेक्शन रिजल्ट @ 7.07 PM- अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए श्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं और दिल्ली की जनता की भलाई के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’

इलेक्शन रिजल्ट @ 6.55 PM- तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीत गए, भारत हार गया। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों के फैसले को स्वीकार करती है।

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 6.45 PM- प्रचंड जनादेश मिलने के बाद बोले बिहार के मुख्यमंत्री बोले- ‘मोदी जी के काम को जनता ने वोट दिया था। पीएम मोदी को विशेष रूप से बधाई देता हूं। जनता ने महागठबंधन को नकारा। मैं पूरे चुनाव प्रचार के दौरान चुप रहा सोचा कि जनता वोट दे फिर बोलूंगा।’

इलेक्शन रिजल्ट @ 6.35 PM- राहुल गांधी के इस्तीफे की खबर पर बोले रणदीप सिंह सुरजेवाला, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के पेशकश की बात गलत है। जब चुनाव के नुकसान की जिम्मेदारी लेने की बात कही गई तो राहुल ने कहा कि यह मेरी पार्टी और मेरे बीच की बात है। यह कांग्रेस सीडब्ल्यूसी और मेरे बीच की बात है।’

चुनाव रिजल्ट @ 6.25 PM- पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे से ‘चौकीदार’ हटाते हुए लिखा, ‘अब समय आ गया है कि चौकीदार भावना को अगले स्तर पर ले जाया जाए। इस भावना को हमेशा जिंदा रखें और देश की तरक्की के लिए काम करते रहें। मैं ‘चौकीदार’ शब्द को अपने नाम से हटाता हूं, लेकिन यह आतंरिक तौर पर मेरा हिस्सा रहेगा। आप सब से भी ऐसा करने की अपील करता हूं।’

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 6.15 PM- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हार के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हम हार को स्वीकार करते हैं और जनादेश का सम्मान करते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देती हूं।’ वहीं स्मृति इरानी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता।’

इलेक्शन रिजल्ट @ 6.05 PM- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत को ‘राष्ट्रीय शक्तियों की जीत’ करार दिया। संघ ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने के साथ ही समस्त कटुतायें समाप्त हों और विनम्रता के साथ व्यक्त जन भावनाओं का स्वागत हो।

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 5.55 PM- राहुल गांधी ने अमेठी में हार स्वीकार करते हुए कहा कि वो जनादेश का समर्थन करते हैं और स्मृति ईरानी को जीत की बधाई देते हैं। राहुल ने कहा कि वह अमेठी की जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और अमेठी के प्रति उनका प्यार कभी कम नहीं होगा।

इलेक्शन रिजल्ट @ 5.45 PM- कांग्रेस दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी। नतीजों के बाद पहली बार मीडिया को करेंगे संबोधित। राहुल ने कहा कि जनता मालिक है। राहुल ने पीएम मोदी को बधाई दी। राहुल ने कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। हमें ये मानना पड़ेगा कि ये चुनाव में बीजेपी जीती है और मैं मोदी जी को बधाई देना चाहता हूं।

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 5.40 PM- कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश की गुना सीट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भाजपा के डॉ. केपी यादव ने लगभग 1 लाख से ज्यादा मतों से हराया।

इलेक्शन रिजल्ट @ 5.32 PM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘थैंक यू इंडिया! हमारे गठबंधन में विश्वास कायम है और ये हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है। दृढ़ निश्चय, दृढ़ता और कड़ी मेहनत के लिए मैं हर भाजपा कार्यकार्ता को सलाम करता हूं। वे हमारे विकास के एजेंडे पर विस्तार से घर-घर गए।’

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 5.25 PM- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भाजपा की जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी है। इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, ‘आम चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों की जीत पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहता हूं। दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।

चुनाव रिजल्ट @ 5.15 PM- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में समूची पार्टी ने प्रचार अभियान प्रधानमंत्री मोदी पर केंद्रित रखा और राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ‘चौकीदार चोर है’ का प्रचार अभियान चलाया जिसके जवाब में मोदी और भाजपा ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया। राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे के अलावा ‘न्यूनतम आय गारंटी’ (न्याय) योजना को मास्टरस्ट्रोक के तौर पर पेश किया। पार्टी को उम्मीद थी कि गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने का उसका वादा भाजपा के राष्ट्रवाद वाले विमर्श की धार को कुंद कर देगा, जबकि हकीकत में ऐसा नहीं हुआ।

चुनाव रिजल्ट @4.58 PM- कैबिनेट मंत्रिमंडल की बैठक कल आयोजित की जाएगी। इस बैठक में 16वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की जा सकती है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के लिये वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी को बृहस्पतिवार को बधाई दी।

इलेक्शन चुनाव रिजल्ट @4.43 PM- मोदी लहर ने हिंदी पट्टी और गुजरात में ही परचम नहीं लहराया है बल्कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी पार्टी को शानदार बढ़त दिलाई है। सिर्फ केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश ही अछूते दिखाई दिये हैं। यहां तक की तेलंगाना में भी भाजपा चार सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं।

चुनाव रिजल्ट @4.35 PM- विदेशों में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है। संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में भाजपा समर्थक जमकर जश्न बना रहे हैं। वहीं आस्ट्रेलिया के पर्थ में भी भाजपा की जीत का जश्न मनाया जा रहा है।

चुनाव रिजल्ट @4.26 PM- कर्नाटक की गुलबर्ग सीट से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, ‘हम गुलबर्ग के नतीजे को स्वीकार करते हैं। लोगों ने जो मैंडेट दिया है उसे मैं स्वीकार करता हूं। हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। हम इस पर चर्चा करेंगे कि कैसे गलतियों को सुधारा जा सकता है और कैसे पार्टी को मजबूत बनाया जा सकता है।’

इलेक्शन चुनाव रिजल्ट @4.20 PM- राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में जहां समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन को एक कड़ी टक्कर के तौर पर पेश किया जा रहा था, वहां 80 लोकसभा सीटों में से 59 पर भाजपा आगे चल रही है जबकि सपा 6 सीटों पर और बसपा 12 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।

इलेक्शन चुनाव रिजल्ट @4.10 PM- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ आम चुनावों में यह ऐतिहासिक जीत मोदीजी के दूरदर्शी नेतृत्व, अमित शाहजी के जोश और जमीनी स्तर पर लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम का नतीजा है।’ नाव रुझानों का बाजार ने भी स्वागत किया है। बीएसई के सेंसेक्स ने पहली बार 40 हजार की ऊंचाई को छुआ।

चुनाव रिजल्ट @3.55 PM- लालकृष्ण आडवाणी ने पीएम मोदी को जीत की बधाई देते हुए कहा, ‘चुनावों में इस अभूतपूर्व जीत और भाजपा को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्रभाई मोदी को हार्दिक बधाई। भाजपा अध्यक्ष अमितभाई शाह और पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित करने में भरसक प्रयास किया कि भाजपा का संदेश हर मतदाता तक पहुंचे।’

इलेक्शन रिजल्ट @3.40 PM- भाजपा मुख्यालय पहुंचे अमित शाह। भाजपा मुख्यालय में भाजपा के कई सीनियर नेता मौजूद हैं। बीजेपी मुख्यालय में सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद है। फूल बरसाकर कार्यकर्ता अमित शाह का स्वागत कर रहे हैं।

चुनाव रिजल्ट @3.25 PM- प्रचंड जीत के रूझानों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भाजपा पहली बार 300 की संख्या को छू रही है और एनडीए 350 का आंकड़ा। मैं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं।’

इलेक्शन रिजल्ट @3.15 PM- शरद पवार बोले – राज ठाकरे की चुनावी सभा का कोई फायदा नहीं हुआ। अगर उनके उम्मीदवार मैदान में होते तो बात अलग होती। मैने अपने हर जगह और हर उम्मीदवार के लिए प्रयत्न किया, लेकिन रिजल्ट से किसी भी कार्यकर्ता को निराश होने की जरूरत नहीं।

चुनाव रिजल्ट @ 3.05 PM- भाजपा की प्रचंड जीत के रूझानों पर विदेशी नेताओं की तरफ से भी बधाई संदेश आना शुरू हो गए हैं। चीन राष्ट्रपति शी जिनफिंग, मालदीव, जापान, इजरायल, श्रीलंका के राष्ट्र प्रमुखों ने बधाई दी है।

इलेक्शन रिजल्ट @2.50 PM- रूझानों में एनडीए को मिल रही शानदार सफलता के बाद पहला ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत। हम मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे। भारत फिर से जीता!’

इलेक्शन रिजल्ट @2.42 PM- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर देशवाधियों को धन्यवाद कहा है। शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘फिर एक बार मोदी सरकार, थैंक्यू इंडिया।

चुनाव रिजल्ट @2.30 PM- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव में भाजपा की ‘शानदार जीत’ के संकेतों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। पलानीस्वामी ने कहा, ‘मैं आम चुनाव में शानदार जीत के लिए आपको बधाई देता हूं। देश के लोगों ने लगातार दूसरे कार्यकाल के आपको चुना है।’

इलेक्शन रिजल्ट @2.15 PM- रूझानों में भाजपा अपने बूते पर 300 के आंकड़े को पार कर गई है। एनडीए का आंकड़ा 352 तक पहुंच गया है। अभी तक के रूझानों में एनडीए को 352, यूपीएस को 94 तथा अन्य को 96 सीटें मिल रही हैं।

इलेक्शन रिजल्ट @2.05 PM- कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, ‘जीत में पराक्रम, हार में सम्मान। मोदी जी, अमित शाह और बीजेपी को हार्दिक बधाई। उनका राष्ट्रवाद का ब्रांड (हमारे अनुसार नकली) ने शोषण और विद्वता के रूप में काम किया। कहीं न कहीं, हमारा असल मुद्दा नौकरी, कृषि, अर्थव्यवस्था और राफेल फेल रहे।’

इलेक्शन रिजल्ट @1.50PM- इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनन्याहू ने पीएम मोदी को जीते की बधाई देते हुए हिंदी में ट्वीट किया, ‘मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी आपके प्रभावशाली चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई! ये चुनावी नतीजे एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व को साबित करते हैं। हम साथ मिलकर भारत और इज़राइल के बीच घनिष्ट मित्रता को मजबूत करना जारी रखेंगे । बहुत बढ़िया, मेरे दोस्त।’

इलेक्शन रिजल्ट @1.35PM – असम की 14 लोकसभा सीटों में से नौ पर भाजपा आगे चल रही है जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) ने दो सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। भाजपा ने तीन सीटें अपने सहयोगियों- दो अगप और एक बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) को दी थी।

इलेक्शन रिजल्ट @1. 23 PM- आम आदमी पार्टी ने चुनाव परिणाम के रुझानों में भाजपा को मिली निर्णायक बढ़त के आधार पर कहा है कि प्रजातंत्र में जनादेश सबसे पवित्र माना जाता है और पार्टी इसका सम्मान करती है। आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘मैं अपनी पार्टी की तरफ से भाजपा को बधाई देता हूं। हम नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनायें भी देते हैं।’

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @1.15PM- तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने पीएम मोदी और जगन मोहन रेड्डी को ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा कि इससे तेलगु राज्यों में उनके संबंध बेहतर होंगे। आपको बता दें कि केसीआर की बेटी कविता अपनी सीट से 24 हजार सीटों से पीछे चल रही है।

इलेक्शन रिजल्ट @1.05 PM- नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी और अमित शाह को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘तो एग्जिट पोल सही निकले। अब इस जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए बीजेपी और एनडीए को बधाई देना बाकी है। मोदी साहिब और अमित शाह ने बेहद पेशेवर तरीके से पूरे चुनाव अभियान चलाया और जीतने वाले गठबंधन को साथ रखा। अब पांच साल और।’

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @1.00 PM- लोकसभा चुनाव में भाजपा के बड़ी जीत की ओर बढ़ने की संभावना के बीच भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार शाम पार्टी मुख्यालय में होने की उम्मीद है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित कर सकते हैं। पार्टी के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्यों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कुछ केंद्रीय मंत्री सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हैं।

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @12.50 PM- श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने ट्वीट किया, ‘शानदार जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई! हम आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं।’

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @12.48 PM- राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित से फोन पर बात की और उन्हें लोकसभा चुनावों में NDA की शानदार जीत की बधाई दी। आम चुनावों में यह ऐतिहासिक जीत मोदीजी के दूरदर्शी नेतृत्व, अमित शाहजी की गतिशीलता और जमीन पर भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है।’

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @12.35 PM- कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल बोले, ‘कांग्रेस नहीं…बेरोज़गारी हारी हैं, शिक्षा हारी हैं, किसान हारा हैं, महिला का सम्मान हारा हैं, आम जनता से जुड़ा हर मुद्दा हारा हैं, एक उम्मीद हारी हैं, सच कहे तो हिंदुस्तान की जनता हारी हैं।कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता की लड़ाई को सलाम करता हूँ।लड़ेंगे और जीतेंगे।जय हिंद’

इलेक्शन रिजल्ट @12.23 PM- रूझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘यह एक ऐसी पीढ़ी के लिए पहला चुनाव है जिसने 21 वीं सदी में अपनी आंखें खोलीं, सहस्राब्दी पीढ़ी ने मतदान किया और सहस्राब्दी जनादेश दिया। मुझे लगता है कि हमें अंतिम परिणामों की प्रतीक्षा करनी चाहिए, संकेत अब धीरे-धीरे नतीजों का रूख बता रहे हैं। ‘

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @12.10 PM- लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बढ़त दिखाये जाने के बाद शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक दोपहर के कारोबार में 900 अंक से अधिक बढ़कर 40,012.35 अंक पर पहुंच गया। एक समय सेंसेक्स 40,124.96 अंक की रिकार्ड ऊंचाई को छू गया।

इलेक्शन रिजल्ट 12.00 PM- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा उड़ीसा की पुरी सीट से आगे चल रहे हैं। ओडिशा में भाजपा कुल सात सीटों पर आगे चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5.30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा मुख्यालय में मुलाकात करेंगे।

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 11.46 AM- रुझानों में भाजपा का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ताजा रूझानों के मुताबिक 542 सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें से एनडीए 331, यूपीए 104 तथा अन्य 107 सीटों पर आगे चल रहे हैं। भाजपा अपने बूते पर 292 सीटों पर आगे चल रही है।

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 11.30 AM- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंची। राहुल गांधी अपनी सीट अमेठी सीट से 7600 वोटों से पीछे चल रही हैं। ताजा रूझानों के मुताबिक कांग्रेस केवल 50 सीटों पर आगे चल रही है।

इलेक्शन रिजल्ट @ 11.16 AM- भाजपा को रुझानों में मिल रही बढ़त के बाद दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक के रुझानों के मुताबिक भाजपा अकेले ही 288 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 51 तथा डीएमके 22 सीटों पर आगे चल रही है। यूपी में समाजवादी पार्टी 8 तथा बसपा 13 सीटों पर आगे चल रही है।

इलेक्शन रिजल्ट @ 11.11 AM- पीएम मोदी एक लाख से ज्यादा वोटो से बनारस से आगे चल रहे हैं। तेजस्वी सूर्या बंगेलुरु दक्षिण, बसपा के दानिश अली अमरोहा, स्मृति ईरानी अमेठी से आगे चल रही हैं।

कौन पीछे चल रहा है
सलमान खुर्शीद (फर्रुखाबाद), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), राहुल गांधी (अमेठी), श्रीप्रकाश जायसवाल (कानपुर) , मेनका गांधी (सुल्तानपुर)।

इलेक्शन रिजल्ट @ 11.00 AM- सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी है। सुषमा ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधान मंत्री जी नरेंद्र मोदी जी भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृज्ञता व्यक्त करती हूँ’

रिजल्ट @ 10.53 AM- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी सीट पर भाजपा की स्मृति ईरानी से काफी पीछे चल रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपनी सीट से एक लाख पच्चीस हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।अगर रूझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो यह पहली बार होगा जब देश में कोई पार्टी अपने बूते पर लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी।

रिजल्ट @ 10.45 AM- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपनी सीट से आगे चल रहे हैं। गिरिराज ने ट्वीट कर कहा, ‘वंशवाद,क्षेत्रवाद ,जातिवाद और छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले को देश ने सिरे से नकार दिया। सबका साथ सबका विकास ..मोदी है तो मुमकिन है।’

चुनाव रिजल्ट @ 10.40 AM- सभी 542 सीटों के रुझान आए सामने जिनमें एनडीए को 315, यूपीए को 114 तथा अन्य को 113 सीटें मिलती दिख रही हैं। रुझानों में नरेंद्र मोदी का एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनना तय दिख रहा है।

चुनाव रिजल्ट @ 10.30 AM- मुंबई की सभी 6 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पर अभी से जश्न शुरू हो गया है। उत्तर भारत में एक बार फिर मोदी लहर दिखाई दे रही है। नरेंद्र मोदी बनारस और अमित शाह गांधीनगर से काफी आगे चल रहे हैं।

लोकसभा चुनाव रिजल्ट @ 10.15 AM- भाजपा ने अपने बूते पर बहुमत हासिल कर लिया है। एनडीए की बढ़त 320 के पार चले गई है। यूपीए 113 सीटों पर आगे चल रही है जबकि अन्य दल 113 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी सीट पर लगभग 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

चुनाव रिजल्ट @ 10.00 AM- अपने बूते पर बहुमत से केवल 3 सीट पीछे भाजपा। चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा देशभर में 269 सीटों भाजपा आगे चल रही है। वहीं टीएमसी 20, बसपा 12, बीजेडी 6, डीएमके 20 सीट, कांग्रेस 51, जेडीयू 15, लोक जन शक्ति पार्टी 5 एनसीपी 4और सपा 5 सीटों पर आगे चल रही है।

रिजल्ट @ 9:45 AM- रुझानों में एनडीए का आंकड़ा 300 के पार चले गया है। सनी देओल, हेमा मालिनी, जयाप्रदा, रविकिशन, मनोज तिवारी अपनी -अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। टीएमसी 19 और बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है।

इलेक्शन रिजल्ट @ 9:30 AM – चुनाव आयोग के मुताबिक 405 सीटों के रूझान आ चुके हैं जिसमें से 198 229 सीटों पर भाजपा आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस 53, डीएमके 56 सीटों पर आगे चल रही है।

रिजल्ट @ 9:45 AM -रुझानों में एनडीए का आंकड़ा 300 के पार चले गया है। सनी देओल, हेमा मालिनी, जयाप्रदा, रविकिशन, मनोज तिवारी अपनी -अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। टीएमसी 19 और बीजेपी 18 सीटों पर आगे चल रही है।

इलेक्शन रिजल्ट @ 9:38 AM – चुनाव आयोग के मुताबिक 405 सीटों के रूझान आ चुके हैं जिसमें से 198 229 सीटों पर भाजपा आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस 53, डीएमके 56 सीटों पर आगे चल रही है।

इलेक्शन रिजल्ट @ 9:30 AM – चुनाव आयोग के मुताबिक 354 सीटों के रूझान आ चुके हैं जिसमें से 198 सीटों पर भाजपा आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस 53, डीएमके 13, बीएसपी 8, एसपी 2 सीटों पर आगे चल रही है।

@ 9:25 AM -अभी तक 301 सीटों के रूझान आ गए हैं। 132 सीटों पर एनडीए, 97 पर यूपीए तथा 72 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। गिरिराज सिह आगे, मैसूर से प्रताप सिम्हा आगे। जम्मू कश्मीर के उधमपुर सीट से भाजपा के डॉ. जीतेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस के विक्रमादित्य दूसरे नंबर पर हैं। जयाप्रदा अपनी सीट से आगे चल रही है।

@ 9:10 AM – अभी तक 139 सीटों के रूझान आ गए हैं। 87 सीटों पर एनडीए, 32 पर यूपीए तथा 21 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी सीट अमेठी से पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला भाजपा की स्मृति इरानी से है।

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 8:38 AM -चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम और मतगणना के रुझान की ताजा जानकारी के लिये ऑनलाइन सिस्टम भी तैयार किया है। इसके जरिये मतदाता आयोग की वेबसाइट, मोबइल एप और हेल्पलाइन के जरिये मतगणना के रुझान और चुनाव परिणाम से अवगत हो सकेंगे।

लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट @ 8:33 AM – 45 सीटों के रूझान आ चुके हैं जिसमें एनडीएस 24 यूपीए 15 तथा अन्य 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

इलेक्शन रिजल्ट @ 8:25 AM – अभी तक 28 सीटों के रूझान आ गए हैं जिनमें 17 पर भाजपा 10 में यूपीए तथा 4 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। शशि थरूर वाली तिरुवनंतपुरम सीट से भाजपा आगे चल रही है जहां से कांग्रेस के शशि थरूर उम्मीदवार हैं। धनबाद से भाजपा आगे चल रही है।

इलेक्शन रिजल्ट @ 8:20 AM – रूझानों को देखते हुए विपक्षी दल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखने की योजना बना रहे हैं जिसमें उनकी मांग है कि जिसके पास बहुमत है उसको सरकार बनाने के लिए बुलाए ना कि सबसे बड़ी पार्टी को। विपक्ष ने भाजपा को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में राष्ट्रपति से समय मांग है।

इलेक्शन रिजल्ट @ 8:15 AM – अभी तक के रूझानों में भाजपा आगे चल रही है। सात सीटों के जो रूझान आए हैं उसमें से 6 पर एनडीए तथा एक पर कांग्रेस आगे चल रही है। अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे चल रहे हैं।

8.10 AM – राजस्थान के चुरु से पहला रूझान आया है जहां से भाजपा आगे चल रही है। कर्नाटक के बेल्लारी से भी भाजपा आगे चल रही है। राजस्थान की झालावाड़, अलवर सहित 5 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। वहीं कर्नाटक के चिक्कोड़ी में भी भाजपा आगे चल रही है।

8.05AM – बैंगलुरु सेंट्रल से कांग्रेस के उम्मीदवार रिज़वान अरशद बोले, ‘रोशन बेग ने भाजपा की मदद करने की कोशिश की और मेरे अभियान को तोड़फोड़ दिया। लेकिन उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र शिवाजी नगर में लोगों ने मुझे भारी समर्थन दिया और मुझे आशीर्वाद दिया। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके डिक्टेट्स को खारिज कर कर मेरा समर्थन किया।

रिजल्ट 8.00 AM – 543 में 542 सीटों पर चुनाव के लिये सात दौर की मतगणना के बाद लोकसभा चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है और कुछ देर बाद रूझान आने शुरू हो जाएंगे। मतदान के बाद आये एक्जिट पोल के अधिकतर नतीजों में भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के फिर से सत्ता में आने की संभावना जतायी गयी है।