मोदी सरकार की ओर से जनता को मिले तोहफे पे तोहफे।

मोदी सरकार की ओर से जनता को मिले तोहफे पे तोहफे।

64
0
SHARE

प्रधानमंत्री कई बड़ी सौगात देंगे। इनमें मेट्रो फेज दो दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल रैपिड रेल नॉर्दर्न पेरिफेरल समेत अन्य विभिन्न योजनाएं शामिल हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार और शनिवार यानी दो दिन के दौरान दिल्ली के साथ-साथ यूपी के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और मेरठ को तकरीबन 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे। इनमें एक एयर पोर्ट और दो मेट्रो भी शामिल हैं।

शुक्रवार को ही करीब दो घंटे के कार्यक्रम के दौरान 32.5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे।

वहां शहीद स्थल न्यू बस अड्डा-दिलशाद गार्डन मेट्रो रूट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से ही हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल पहुंचकर उसका उद्घाटन करेंगे।

यहां से सिकंदरपुर स्थित सभास्थल पहुंचकर 8 परियोजनाओं का लोकार्पण व रैपिड रेल समेत छह योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद करीब एक घंटे मंच पर रहकर जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहेंगे।

शाम करीब साढ़े पांच बजे पीएम दिल्ली के लिए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से रवाना होंगे। पीएम क्षेत्रीय रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम का भी शिलान्यास करेंगे। इस ट्रेन की अधिकतम गति 180 किमी प्रतिघंटा और औसत गति 100 किमी प्रतिघंटा है।

प्रथम चरण में 82.15 किमी लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। अनुमानित लागत 30274 करोड़ रुपये है। इस कॉरिडोर में 24 स्टेशन होंगे। इनमें 16 आरआरटीएस, छह मेट्रो व दो डिपो स्टेशन शामिल हैं।

ये तोहफे मिलेंगे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को

जिले को शुक्रवार को प्रधानमंत्री कई बड़ी सौगात देंगे। इनमें मेट्रो फेज दो दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा, हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल, रैपिड रेल, नार्दर्न पेरिफेरल समेत अन्य विभिन्न योजनाएं शामिल हैं।

शनिवार से यात्रियों के लिए मेट्रो

प्रधानमंत्री दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा तक मेट्रो विस्तार कार्य का लोकार्पण करेंगे। 9.63 किमी की इस मेट्रो में 1781.21 करोड़ की लागत आई है। यात्री शनिवार से मेट्रो की यात्रा कर सकेंगे।

प्रथम चरण में एनपीआर के 3.50 किमी का निर्माण

नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) एलिवेटेड रोड एनएच 9 से शुरू होकर भोपुरा तक 20 किमी की होगी। प्रथम चरण में इसके 3.50 किमी का निर्माण 29 करोड़ रुपये से कराया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा राजनगर एक्सटेंशन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से ग्राम भोवापुर तक 3.50 किमी लंबाई में आउटर रिंग रोड का निर्माण 29 करोड़ से होगा।

हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल का होगा लोकार्पण

प्रधानमंत्री सिकंदरपुर में बनाए गए हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल का भी लोकार्पण करेंगे। इसके निर्माण में 60.50 करोड़ रुपये की लागत आई है और इसका निर्माण 25 मार्च तक पूरा किया जाएगा। टर्मिनल से विभिन्न शहरों के लिए यात्री उड़ान भर सकेंगे। इसके निर्माण से पश्चिमी उत्तर प्रदेश व एनसीआर के लोगों को सुविधा मिलेगी। टर्मिनल शुरू होने के बाद 80 व उससे कम सीटों वाले विमानों को यहां शिफ्ट किया जाएगा। टर्मिनल की बिल्डिंग के निर्माण में 40 करोड़ रुपये की लागत आई है।

82.15 किमी लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर

प्रधानमंत्री क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का शिलान्यास करेंगे। हाईस्पीड कही जाने वाली इस ट्रेन की अधिकतम गति 180 किमी प्रतिघंटा और औसत गति 100 किमी प्रतिघंटा है। परियोजना के प्रथम चरण में 82.15 किमी लंबा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी अनुमानित लागत 30274 करोड़ रुपये है।

शनिवार से नोएडा सेक्टर 63 के लिए मिलेगी मेट्रो
सेक्टर-63 इलेक्ट्रानिक सिटी से सेक्टर-34 सिटी सेंटर तक ब्लू लाइन मेट्रो विस्तार का व्यावसायिक परिचालन नौ मार्च शाम चार बजे शुरू हो जाएगा। जबकि इस रूट पर मेट्रो का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नौ मार्च की सुबह 11:30 बजे कर दिया जाएगा। इसके बाद इसी दिन शाम चार बजे से मुसाफिर इलेक्ट्रानिक सिटी से सीधे द्वारका सेक्टर-21 तक मेट्रो का सफर कर सकेंगे है। इसी तरह सिटी सेंटर पहुंचने वाली मेट्रो भी इलेक्ट्रानिक सिटी तक जाएगी।

बता दें कि इस रूट पर मेट्रो परिचालन के बाद यह एनसीआर का दूसरा सबसे लंबा ट्रैक बन जाएगा।
जिसकी कुल लंबाई 56.46 किलोमीटर की होगी। उद्घाटन वाले सेक्शन की कुल दूरी 6.675 किलोमीटर है। इसके निर्माण में करीब 1200 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। सेक्टर-34, 52, 61, 59, 62, सेक्टर-63 इलेक्ट्रानिक सिटी है।

इनका होगा शिलान्यास-उद्घाटन

नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिटी सिटो मेट्रो (उद्घाटन)
हिंडन एयरपोर्ट, गाजियाबाद (उद्घाटन)
दिलशाद गार्डन-न्यू गाजियाबाद बस अड्डा मेट्रो (उद्घाटन)
पुरातत्व संस्थान, ग्रेटर नोएडा (उद्घाटन)