राफेल सौदे को लेकर बोली भारतीय जनता पार्टी, खोला राज़।

राफेल सौदे को लेकर बोली भारतीय जनता पार्टी, खोला राज़।

65
0
SHARE

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार बिल्कुल बंद है, इसीलिए राहुल को तकलीफ हो रही होगी। प्रसाद ने कहा कि राहुल का पूरा परिवार घोटालों में घिरा रहा है।

राफेल सौदे पर राहुल गांधी की प्रेस वार्ता के बाद भाजपा भी मैदान में डट गई है। भाजपा की ओर से प्रेसवार्ता करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर शर्मनाक आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार बिल्कुल बंद है, इसीलिए राहुल को तकलीफ हो रही होगी। प्रसाद ने कहा कि राहुल का पूरा परिवार घोटालों में घिरा रहा है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजाद भारत में आज तक किसी ने पीएम पर ऐसे आरोप नहीं लगाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी गुण और काबिलियत के, सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार के कारण कांग्रेस अध्यक्ष बने राहुल गांधी से कोई और उम्मीद की भी नहीं जा सकती है, राहुल के पास कोई योग्यता और गुण नहीं हैं, वे सिर्फ परिवार की वजह से वहां (कांग्रेस अध्यक्ष) हैं।

रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को एक दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि दासौ और रिलायंस के बीच 13 फरवरी, 2013 को एमओयू साइन हो गया था यानी कि मोदी सरकार आने से एक साल 4 महीने पहले।

प्रसाद ने कहा, ‘एक ऐसा व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, जमीन और शेयर की लूट में अपनी माता के साथ बेल पर बाहर हो, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने बहनोई के द्वारा जमीन लूटने पर खामोश रहे और एक जिसके पूरे परिवार ने बोफोर्स में घूस ली हो उससे देश कोई अपेक्षा नहीं कर सकता।’

रविशंकर ने कहा, ‘वो (राहुल गांधी) ये कह रहे हैं कि बता दो इसका (राफेल विमान) का दाम कितना है, ताकि दुश्मन चौकन्ने हो जाएं?. वह पाकिस्तान को मदद करना चाहते हैं।

प्रसाद ने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी से ये बात कह रहा हूं कि राहुल गांधी राफेल की सभी जानकारियों को सार्वजनिक करवाकर पाकिस्तान और चीन की मदद करना चाहते हैं।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार ने जो विमान खरीदा है, वह यूपीए से कम कीमत पर खरीदा है। प्रसाद ने कहा कि साधारण विमान की कीमत 9 फीसदी कम और हथियार युक्त विमान की कीमत 20 फीसदी कम है।