लोकसभा चुनाव 2019 : ममता बनर्जी ने झाड़ा महागठबंधन से पल्ला।

लोकसभा चुनाव 2019 : ममता बनर्जी ने झाड़ा महागठबंधन से पल्ला।

56
0
SHARE

ममता बनर्जी से पहले भी महागठबंधन के कई नेता इस तरह के विवादित बयान दे चुके हैं। महागठबंधन के लिए इसे शुभ संकेत नहीं माना जा रहा।

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए भाजपा के विरोध में बने महागठबंधन की दरार अब खाईं का रूप लेती जा रही है। गठबंधन में शामिल तमाम पार्टियां पहले ही अपने भविष्य को लेकर सशंकित हैं। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और गठबंधन की बड़ी नेता ममता बनर्जी ने एक विवादास्पद बयान दिया है।

पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता से अपील की है कि वह लोकसभा चुनावों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) को वोट न दें। साथ ही ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की है कि वह कांग्रेस को भी अपना वोट देकर बर्बाद न करें।

उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से कहा कि मैं पहले कांग्रेस में ही थी। वहां से परेशान होकर मैंंने पार्टी छोड़ दी और तृणमूल पार्टी का गठन किया। इसके बाद से आप आज राज्य में हुए विकास के खुद गवाह हैं। ममता बनर्जी के इस बयान को गठबंधन में चुनाव से पहले ही फूट के तौर पर देखा जा रहा है।

पश्चिम बंगाल में मतदान कार्यक्रम

पहला चरण (11 अप्रैल) – अलीपुरद्वार, कूचबिहार
दूसरा चरण (18 अप्रैल) – दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, रायगंज
तीसरा चरण (23 अप्रैल) – बलूरघाट, जंगीपुर, मालदा दक्षिण, मालदा उत्तर, मुर्शिदाबाद
चौथा चरण (29 अप्रैल) – आसनसोल, बहरामपुर, बर्धमान-पूर्व, बर्धमान, बीरभूम, बोलपुर, कृष्णनगर, राणाघाट
पांचवा चरण (6 मई) – आरामबाग, बनगांव, बैरकपुर, हुगली, हावड़ा, श्रीरामपुर, उलूबेरिया
छठवां छरण (12 मई) – बांकुरा, विष्णुपुर, घाटल, झाड़ग्राम, कांथी, मेदिनीपुर, पुरुलिया, तामलुक
सातवां चरण (19 मई) – बारासात, बसीरहाट, डायमंड हार्बर, दमदम, जादवपुर, जयनगर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, मथुरापुर