कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन करना पड़ा भारी, हुई गिरफ्तारी।

कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन करना पड़ा भारी, हुई गिरफ्तारी।

63
0
SHARE

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाने और राफेल विवाद में कथित घोटाले की जांच को लेकर दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय सहित देश भर में सीबीआई के दफ्तरों के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। दिल्ली में पार्टी के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दयाल सिंह कॉलेज से सीबीआई हेडक्वार्टर की तरफ जाते हुए 400 मीटर पहले रोक लिया गया और गिरफ्तार करके लोधी रोड थाना में कुछ देर बिठाने के बाद रिहा कर दिया गया। राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत के अलावा लेफ्ट नेता डी राजा, समाजवादी शरद यादव भी थे।

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के पावर वापस लेने और उसे राफेल सौदे में कथित घोटाले की जांच से जोड़कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया जिसमें कांग्रेस के अलावा लेफ्ट पार्टी के डी राजा और समाजवादी शरद यादव भी नजर आए। पुलिस ने राहुल गांधी समेत प्रदर्शनकारी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और कुछ समय लोधी रोड थाने में रोकने के बाद रिहा कर दिया। राहुल गांधी ने गुरुवार को ऐलान किया था कि कांग्रेस पूरे देश में सीबीआई के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेगी और खुद वो दिल्ली में सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन में शामिल होंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा कि सरकार लाख कोशिश कर ले, सच को कैद नहीं कर पाएगी। पूरे देश में जनता सड़कों पर आ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असलियत का आईना दिखा रही है।

सरकार लाख कोशिश कर ले, सच को क़ैद नहीं कर पाएगी| पुरे देश में जनता सड़कों पर आ प्रधान मंत्री को असलियत का आईना दिखा रही है| pic.twitter.com/AAE06H0790

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 26, 2018

बताते चलें कि नवंबर और दिसंबर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के दौरे कर रहे हैं या फिर वहां जाने की तैयारी कर रहे हैं।

राहुल गांधी गुरुवार को राजस्थान दौरे पर थे। यहां सीकर में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, ‘गैस सिलेंडर पहले 400 में मिलता था आज 900 रुपये में मिलता है। क्योंकि ‘चौकीदार….’ है। यूपीए सरकार ने 2600 करोड़ के पानी के प्रोजेक्ट मंजूर किए थे लेकिन सीकर में भाजपा सरकार ने कोई काम नहीं किया।’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘हम राजस्थान के हर गरीब को मुफ्त में दवाई दिलवाकर रहेंगे। कांग्रेस पार्टी की सरकार हर जिले में किसान के खेत के पास फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगवाएगी और युवाओं को उसमें रोजगार मिलेगा। किसान सीधा अपना माल फूड प्रोसेसिंग प्लांट में जाकर बेचेंगे।’

राहुल गांधी ने सीबीआई में मचे घमासान पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘2 दिन पहले रात के 1 बजे जब पूरा हिंदुस्तान सो रहा था चौकीदार ने एक नया काम किया, जब सीबीआई के डायरेक्टर ने कहा कि राफेल की जांच होगी तो चौकीदार ने कांपते हुए सीबीआई के डायरेक्टर को निकाल दिया। एक व्यक्ति ने देश के सब चौकीदारों को बदनाम कर दिया।’

Tomorrow, outside CBI offices nationwide, the Congress party will protest the PM’s disgraceful attempt to prevent an investigation into the Rafale scam, by removing the CBI Chief.

I will lead the protests outside CBI HQ in Delhi, at 11 AM. #CBIRafaleGate

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2018

राफेल घोटाले की जाँच ना हो पाए इसलिए प्रधान मंत्री ने CBI प्रमुख को असंवैधानिक तरीक़े से हटा दिया| CBI को पूरी तरह नष्ट किया जा रहा है| कांग्रेस पार्टी, कल, इसके विरोध में देश के हर CBI दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन करेगी|

मैं CBI मुख्यालय,दिल्ली, सुबह 11 बजे से, इसका नेतृत्व करूँगा|

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के अधिकार छीनने को राफेल डील में कथित घोटाले की जांच से जोड़ते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला था और शुक्रवार को दिल्ली स्थित मुख्यालय सहित देशभर के सीबीआई दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। जिसमें आज सुबह 11 बजे शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में दिल्ली, पटना, लखनऊ, पंजा, हैदराबाद, बैंगलुरू में कांग्रेस नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बीच आज राहुल गांधी सहित कई नेताओं को दयाल सिंह कॉलेज से सीबीआई हेडक्वार्टर की तरफ जाते हुए हिरासत में लिया गया है।

राहुल गांधी ने कहा, ‘सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को मोदी जी ने रात के 2 बजे हटाया। सवाल उठता है कि रात के 2 बजे क्यों ? अगर सीबीआई जांच शुरू हो जाती तो दूध का दूध, पानी का पानी हो जाता और इससे घबराकर, डरकर प्रधानमंत्री ने सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया। बिना मुख्य न्यायाधीश और विपक्ष के नेता से पूछे सीबीआई डायरेक्टर को हटा दिया। प्रधानमंत्री सिर्फ सीबीआई डायरेक्टर को हटा नहीं रहे हैं, सबूतों को मिटाने का काम भी कर रहे हैं। जनता पीएम नरेंद्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगी क्योंकि उन्होंने जनता के पैसे चुराकर उसे अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया।’