पटाखा बैन करने पर लोगों ने जताया अनोखे तरीके से अपना विरोध।

पटाखा बैन करने पर लोगों ने जताया अनोखे तरीके से अपना विरोध।

82
0
SHARE

पटाखा बैन का अनोखा विरोध, व्यापारियों ने बनाया मूली और शिमला मिर्च ‘बम’।

ग्रीन पटाखों की जानकारी समय पर नहीं मिलने के कारण यह पटाखे बाजार में नहीं उपलब्‍ध हो सके इस पर सदर बाजार वेलफेयर एसोसिएशन ने हरी सब्‍जी लेकर अपना विरोध जताया।

दिल्‍ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्‍तर को देखते हुए इस बार दिल्‍लीवालों को ग्रीन दीपावली मनाने की तैयारी धरी की धरी रह गई। मार्केट से पटाखे गायब हैं।

सुप्रीम कोर्ट की सख्‍ती के बाद से आमतौर पर दीपावली से बिकने वाले पटाखे इस बार नहीं जलाने हैं इनके बदले ग्रीन पटाखों को बेचने का निर्देश दिया गया था।

ग्रीन पटाखों की जानकारी समय पर नहीं मिलने के कारण यह पटाखे बाजार में नहीं उपलब्‍ध हो सके इस पर सदर बाजार वेलफेयर एसोसिएशन ने हरी सब्‍जी लेकर अपना विरोध जताया।

इस ग्रीन पटाखों के बारे में सदर बाजार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्‍यक्ष एचएस छाबड़ा ने कहा कि हमें ग्रीन पटाखों की जानकारी नहीं थी।

जब हमने एसएचओ से इस बारे में पूछा तो उन्‍होंने कहा कि मैं इसकी पूरी लिस्‍ट आपको देता हूं, लेकिन अगले दो तक हमें सिर्फ इंतजार ही करना पड़ा। ना कोई लिस्‍ट मिली ना ही कोई जानकारी। इस कारण बाजार में ग्रीन पटाखे नहीं आ सके। उन्‍होंने आगे यह सब कार्रवाई को एक साल पहले से करना चाहिए था।