बिजली बिल जमा होने से लेकर पासपोर्ट तक बनेंगे आपके पड़ोस के...

बिजली बिल जमा होने से लेकर पासपोर्ट तक बनेंगे आपके पड़ोस के डाकघर में, मिलेंगी 73 सेवाएं

85
0
SHARE

बिजली बिल जमा होने से लेकर पासपोर्ट तक बनेंगे आपके पड़ोस के डाकघर में, मिलेंगी 73 सेवाएं

कोरोना काल (Corona Time) में लोगों को बिजली-पानी के बिल जमा करने से लेकर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना, पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनाना और पासपोर्ट बनवाने जैसे जरूरी काम के लिए आपको इधर उधर चक्कर नहीं लगाना होगा। आपको यह सब सेवाएं आपके पड़ोस के डाकघर में ही मिलेंगी। डाक विभाग की आमदनी बढ़े और लोगों का काम आसानी से हो, इसके लिए अब डाकघरों (Post Office Common Service Center) में भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) शुरू किए जा रहे हैं। इसकी शुरुआत कई राज्यों से हो रही है, जिनमें बिहार (Bihar)और उत्तर प्रदेश (UP) भी शामिल हैं।

डाक विभाग (Department Of Post) की योजना है कि दशकों से चल रहे डाकघरों (Post office) में ही केंद्र सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोल दिए जाएं। इनमें केंद्र और राज्य सरकार की आम जनों से जुड़ी 73 सेवाएं मिलेंगी। बताया जाता है कि डाक विभाग का जिम्मा संभालने वाले केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद के गृह राज्य, बिहार के करीब 300 डाकघरों में पोस्टआफिस कॉमन सर्विस सेंटर (Post Office CSC) खुलेंगे।


पीएम स्कीम की सभी योजनाओं में होगा पंजीकरण

प्रधानमंत्री स्कीम (PM Schemes) से जुड़ी सभी योजनाओं में पंजीकरण डाकघरों में खुलने वाले सीएससी (CSC) में उपलब्ध कराने की योजना है। यदि किसी को प्रधानमंत्री जन धन खाता खोलना हो या प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पंजीकरण, सब कुछ एक ही जगह हो जाएगा। यही नहीं, पड़ोस के डाकघर में ही किसान अपने फसल की बीमा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी लाभ ले सकेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजीकरण की सुविधा भी वहां मिलेंगी।

आधार से संबंधित सेवा भी मिलेगी

डाकघरों में खुलने वाले कॉमन सर्विस सेंटर में आधार से संबंधित सेवाएं भी मिलेंगी। मतलब कि वहां आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रारंभिक पंजीकरण तो होगा ही, वहां आधार के डेटा में बदलाव भी किये जा सकेंगे। वहां आप अपनी अंगुलियों के निशान का अपडेट करा सकेंगे, फोटो अपडेट करा सकेंगे, पता में अपडेट करा सकेंगे, यदि नाम में कोई अक्षर रह गया हो या गलत नाम लिखा गया हो तो वह भी हो सकेगा।

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ जीवन प्रमाण भी

कहीं भी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। आमतौर पर यह प्रमाण पत्र नगर निगम या नगरपालिका के दफ्तरों में बनाये जाते हैं। ग्रामीण इलाकों में यह काम ग्राम प्रधान या मुखिया की मदद से प्रखंड कार्यालय द्वारा नियुक्त कर्मचारी करते हैं। योजना है कि अब तक जहां यह काम हो रहा है, वहां तो होंगे ही, इसे डाकघरों में भी बनाया जाएगा। यही नहीं, पेंशन पाने वाले लोगों को हर वर्ष जीवित रहने का जीवन प्रमाण (Life certificate) देना पड़ता है। वह प्रमाण पत्र भी डाकघर में ही बन जाएगा।

पानी-बिजली के बिल भी होंगे जमा

इन डाकघरों में पानी (Water bill) और बिजली (Electricity bill) तथा खाना बनाने वाले गैसे (Gas Bill) जैसे यूटिलिटी बिल भी जमा होंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल चुकाने वाले इलेक्ट्रोनिक फास्टैग (Fastag) को भी इन डाकघरों में रिचार्ज कराया जा सकेगा। वहां लोग इंटरनेट के जरिये रेलगाड़ियों या हवाई जहाज के टिकट भी बुक करा सकेंगे। ये सेवा अभी कॉमन सर्विस सेंटर में उपलब्ध है।

पैन कार्ड और पासपोर्ट भी बनेगा

डाकघरों के कॉमन सर्विस सेंटर (Post office CSC) भी में पैन कार्ड (PAN Application) के लिए भी आवेदन हो सकेगा। इसके साथ ही पार्सपोर्ट (Passport) के लिए भी आवेदन लिया जाएगा और प्रारंभिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सरकारी गैस कंपनियों के एलपीजी कनेक्शन की बुकिंग और पैसे का भुगतान, डीटीएच रिचार्ज (DTH Recharge) आदि भी कराया जा सकेगा। वहां बसों के टिकट भी बुक कराये जा सकेंगे।

आईटी और ​जीएसटी रिटर्न भी दाखिल कराया जा सकेगा

आयकर भरने वाले जानते हैं कि आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरना कितना बड़ा झंझट होता है। उनके लिए सुकूनदेह बात यह है कि अब पड़ोस के डाकघर में खुलने वाले कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में आयकर रिटर्न भी दाखिल किये जा सकेंगे। इसी तरह से वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली (Goods and Service Tax) के तहत जीएसटी रिटर्न (GST Return ) भी दाखिल किये जाएंगे।

कितना होगा शुल्क

बताया जाता है कि डाकघरों कॉमन सर्विस सेंटर में मिलने वाली सेवाएं नि:शुल्क (Not Free) नहीं बल्कि सशुल्क (Fee based service) होंगी। लेकिन लोगों को किसी सेवा के बदले उतना ही शुल्क चुकाना होगा, जितना कि सरकार ने अधिकृत (Fee prescribed by Government) किया हुआ है। किसी भी सेवा के बदले अधिकृत शुल्क से ज्यादा नहीं (No Overcharge) लिया जाएगा।