सुप्रीम कोर्ट ले सकती हैं दागी नेताओं पर अहम फैसला।

सुप्रीम कोर्ट ले सकती हैं दागी नेताओं पर अहम फैसला।

49
0
SHARE

दागी नेता चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला। नेताओं पर नकेल कसने संबंधी दो महत्वपूर्ण मामलों पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है।

एक मामला राजनीति को अपराध मुक्त रखने से संबंधित है और दूसरा सांसदों और विधायकों को वकालत करने पर रोक लगाने से संबधित है।

पहले मामले में पांच सदस्यीय संबिधान पीठ उस याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी, जिसमें आपराधिक मामलों में आरोप तय होने व पांच वर्ष की सजा के प्रावधान वाले मामले में लोगों पर चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाई जाए। यह याचिका पब्लिक इंटरेस्ट फाउंडेशन सहित अन्य की ओर से दायर की गई है।

वहीं, दूसरे फैसले में सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ यह तय करेंगी कि सांसद व विधायक बतौर वकील अदालत में प्रैकिटिस कर सकते है या नहीं।

फिलहाल उनके प्रैक्टिस करने पर रोक नहीं है। भाजपा नेता अश्विनी कुमार उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सांसद व विधायक के वकालत करने पर रोक की गुहार लगाई थी।